On The Objection Of Prayagraj Scientist, Green Road Will Be Investigated In Singapore – Amar Ujala Hindi News Live
डॉ. अजय कुमार सोनकर ने बताया कि माइक्रो प्लास्टिक पर शोध के दौरान आए दिन नई जानकारियां सामने आ रहीं हैं। शोध में पता चला है कि वाहनाें के टायरों की आयु बढ़ाने के लिए अब उसमें प्लास्टिक का उपयोग होने लगा है, जबकि पहले रबर और कपड़े से टायर बनाए जाते थे। वहीं, जूत-चप्पल के सोल में भी प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Comments are closed.