One Accused Carrying Rs 25,000 Reward Arrested In Car Showroom Robbery Case – Amar Ujala Hindi News Live – Hathras:कार शोरूम डकैती मामले में 25 हजार इनामी एक आरोपी गिरफ्तार, लूटा हुआ सामान

माल सहित दबोचा फरार आरोपी
– फोटो : पुलिस
विस्तार
चार महीने पहले आगरा-अलीगढ़ बाईपास स्थित नगला उम्मेद पर कार शोरूम में हुई डकैती की घटना में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कब्जे से डकैती के दौरान लूटा गया सामान व तमंचा बरामद हुआ है।
नगला उम्मेद स्थित देव मोटर्स के कार शोरूम में 24 जनवरी को आधा दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने धावा बोल दिया था। गार्ड को बंधक बनाकर दो कार व लाखों रुपये का सामान लूटकर फरार हो गए थे। मामले में 31 जनवरी को चार आरोपियों को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया था। सलमान पुत्र जहरूद्दीन निवासी उमरैन थाना अहरवा कटरा जिला औरेया फरार चल रहा था।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। 1 मई को कोतवाली हाथरस गेट पुलिस व स्वाट टीम ने सलमान को जलेसर रोड स्थित गंदे नाले के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से लूट का सामान, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।

Comments are closed.