One More Accused Arrested In Stf Encounter – Amar Ujala Hindi News Live हरियाणा By On Jun 6, 2025 यह भी पढ़ें Sooraj Pancholi ने जताई जिया खान पर बनी डॉक्यूमेंट्री में… Jul 10, 2023 Chardham Yatra 2025 Unhealthy Horses And Mules Are Not… May 8, 2025 नारायणगढ़ के गोयल स्वीट्स गोलीकांड के मामले में अंबाला STF ने पटियाला के भट्टा नगर, तंगलपुर गांव निवासी 20 वर्षीय रोहित को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपी नारायणगढ़ के शाहपुर गांव के पास किसी का इंतजार कर रहा था। STF ने क्षेत्र में घेराबंदी की, तो रोहित ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। उसने STF टीम पर पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली मुख्य सिपाही की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं STF ने की जवाबी कार्रवाई STF ने जवाबी कार्रवाई में रोहित के पांव में गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया। घायल को तुरंत नारायणगढ़ के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबाला सिटी के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बीते कल भी हुई थी गिरफ्तारी बीते कल बुधवार को गोलीकांड मामले में CIA-1 की टीम ने एक अन्य शूटर, प्रीत, को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। गोयल स्वीट्स गोलीकांड मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 25 मई को हुआ था गोलीकांड बता दें कि 25 मई 2025 को नारायणगढ़ में गोयल स्वीट्स के बाहर बाइक सवार दो आरोपियों ने सात राउंड फायरिंग की थी, जिसके बाद से पुलिस इस मामले में आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है। ये भी पढ़ें: अंबाला में पुलिस मुठभेड़: बदमाश के पांव में लगी गोली, स्वीट शॉप पर फायरिंग मामले में था मुख्य आरोपी Source link Like0 Dislike0 28438100cookie-checkOne More Accused Arrested In Stf Encounter – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.