One Person Died And One Injured In Road Accident In Sonbhadra – Amar Ujala Hindi News Live – सोनभद्र में हादसा:ट्रैक्टर

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग व पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिजौली गांव के समीप बुधवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे में उसका साला गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रॉबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी रही।
यह है मामला
नंदना गांव निवासी सुनील कुमार (27) अपने साले प्रमोद यादव (24) के साथ बिजौली गांव आया था। बुधवार की सुबह दोनों घर लौटने के लिए सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में अनिल की मौके पर मौत हो गई। प्रमोद गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे आनन- फानन जिला अस्पताल भेजा गया।
उधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गए। बीच सड़क पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। मौके पर सदर कोतवाली पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करने का प्रयास किया।
सदर कोतवाल सत्येंद्र राय ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर कार्रवाई के लिए चौकी प्रभारी को निर्देशित कर दिया गया है। मृतक के परिजनों को फोन के माध्यम से अवगत कराकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Comments are closed.