One-time Settlement Scheme: Defaulters Can Pay Their Outstanding Electricity Bills Till 31st – Amar Ujala Hindi News Live – एकमुश्त समाधान योजना :डिफॉल्टर 31 तक जमा कर सकेंगे बकाया बिजली बिल, यहां देखें
ऊर्जा विभाग में एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 में पंजीयन के बाद डिफाॅल्टर होने वाले उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल जमा करने का मौका दिया गया है। वे 31 जुलाई तक बकाया जमा कर सकते हैं। इस संबंध में पाॅवर काॅर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।

Comments are closed.