
वनप्लस 13
OnePlus 13 और OnePlus 13R के बाद इस सीरीज में एक और फोन जल्द लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन को OnePlus 13T या OnePlus 13 Mini के नाम से पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन से जुड़ी एक नई डिटेल सामने आई है। इस स्मार्टफोन को 6,200mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन का लुक iPhone 16 की तरह होगा। वनप्लस का यह फोन अगले महीने यानी अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है।
फोन में मिलेगी 6200mAh की बैटरी
OnePlus 13T के बारे में नई डिटेल चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने शेयर की है। रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस का यह फोन 6.3 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन में 6,200mAH की बैटरी दी जाएगी। इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल OnePlus 13 में 6.82 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा OnePlus 13T में 80W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है।
DCS के मुताबिक, वनप्लस का यह फोन 1.5K रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा वनप्लस के इस अपकमिंग फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन का कैमरा मॉड्यूल iPhone 16 की तरह होगा। इसके दोनों कैमरे वर्टिकली अलाइंड हो सकते हैं।
वनप्लस 13T (वायरल फोटो)
इस स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा, जो 2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन का प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को भी सपोर्ट करेगा। फोन में 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो 2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट कर सकता है। वनप्लस के इस अपकमिंग फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड OxygenOS पर काम कर सकता है।
Nord 5 भी जल्द होगा लॉन्च
वनप्लस की तरफ से फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं गई है। इस स्मार्टफोन के अलावा OnePlus नई Nord सीरीज पर भी काम कर रहा है। चीनी कंपनी OnePlus Nord 5 पर भी काम कर रही है, जिसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें – BSNL के 150 दिन वाले प्लान ने बढ़ाई निजी कंपनियों की धड़कन, 400 रुपये से कम में मिल रहा बहुत कुछ
