Online Application For Chief Minister Samuhik Vivah – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Jan 5, 2025 {“_id”:”677970315dc9d8976604d362″,”slug”:”online-application-for-chief-minister-samuhik-vivah-2025-01-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: हाथरस में 16 से 27 जनवरी के बीच होंगे विवाह, आवेदन शुरू, ऐसे भरें फॉर्म”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें पत्नी और बेटी ने लगाए गंभीर आरोप, क्यों गिरफ्तार हुए मलयालम… Oct 14, 2024 रीवा की राजकुमारी ने शादी के बाद छोड़ी टीवी इंडस्ट्री, अब… Sep 23, 2024 सामूहिक विवाह समारोह – फोटो : प्रशासन विस्तार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में 16 से 27 जनवरी के बीच सामूहिक विवाह कराया जाना प्रस्तावित है। सामूहिक विवाह के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं नगर पंचायत सादाबाद के अधिशासी अधिकारी श्रीचंद ने बताया कि है कि जनपद निवासी जो भी अपनी कन्या का विवाह करना चाहते हैं तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नगर क्षेत्र के लिए नगर पालिका, नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग विकास खंड में आवेदन जमा करा सकते हैं। योजना के तहत कन्या के खाते में 35000 रुपये की धनराशि देय है। 10000 रुपये का सामान उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए कन्या व वर का आधार कार्ड, कन्या का बैंक खाता, पिता का आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र कन्या अथवा पिता का दोनों मान्य, कन्या-वर का फोटो उपलब्ध कराना होगा। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें Source link Like0 Dislike0 21817000cookie-checkOnline Application For Chief Minister Samuhik Vivah – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.