50F64F81645A2A453ED705C18C40448C

Online Bank Account Kaise Khole [जरूरी दस्तावेज, नेटबैंकिंग]

अगर आपको मोबाइल से ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना है तो आज की आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि घर बैठे Bank account kaise khole?
आज के तारीख में लगभग सभी भारतीयों के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए क्योंकि, राज्य तथा केंद्रीय सरकार द्वारा आम नागरिकों को बहुत से स्कीमों के अंतर्गत हजारों रुपये प्रदान किये जाते है।
इन सभी स्कीमों का फायदा उन ग्राहकों को मिलता है जिनके पास बैंक खाता होता है। इसलिए यदि आपके पास बैंक अकाउंट है तो ठीक है अन्यथा आप बहुत सारे अवसर मिल कर रहे है।
लेकिन आपको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं, इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि अपने मोबाइल से online bank account kaise khole.
Online Bank account kaise khole
बैंक अकाउंट के प्रकार (Types of Bank Account)
ऑफलाइन या ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना है तो उससे पहले आपको जानना जरूरी है कि बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते है, और किन्हें कौन सी अकाउंट खोलनी चाहिए?
• सेविंग्स अकाउंट: इस नाम समझ आ रहा होगा कि यह आम सेविंग्स अकाउंट है जिसमे जमा की गई राशि पर सालाना व्याज मिलता है, ब्याज दर हर बैंक में भिन्न-भिन्न होते है, आमतौर पर 2.7% – 5%
ग्राहक के प्रकार, उम्र, डिपॉजिट करने का रकम, इत्यादि चीजों को देखते हुए बैंक द्वारा बहुत से सेविंग्स अकाउंट उपलब्ध की जाती है। जैसे कि रेगुलर सेविंग्स अकाउंट, चिल्ड्रन सेविंग अकाउंट, सीनियर सिटीजन सेविंग्स अकाउंट, वोमेन सेविंग्स अकाउंट, फैमिली सेविंग्स अकाउंट, इंस्टिट्यूशनल सेविंग्स अकाउंट, इत्यादि।
कोई भी ग्रहर अपने जरूरत के हिसाब से बैंक द्वारा मान्य की जाने पर सेविंग्स बैंक अकाउंट चुन सकते है एयर उंसमे अकाउंट बनाकर सेविंग्स की जर्नी सुरु कर सकते है।
• करंट अकाउंट: यह भी डिपाजिट अकाउंट है जिसे ट्रेडर, बिजनेस ओनर, एंट्रेपरेनर्स, द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, जिन्हें दिन में अनलिमिटेड बार ट्रांजेक्शन करना होता।
जैसे सेविंग्स अकाउंट में जमा की जाने वाली राशि पर ब्याज मिलते है करंट अकॉउंट में ऐसा नहीं होता। जितने भी रकम करंट अकाउंट में जमा किये जाते वह सिर्फ ट्रांजेक्शन के लिए है, उंसमे कोई ब्याज नहीं मिलता।
• सैलरी अकाउंट: सैलरी अकाउंट एक ऐसा अकाउंट है जिसे वह ही लोग खोल सकता है जो सरकारी या निजी क्षेत्र नौकरी करते है। इस अकाउंट में हर महीने सैलरी क्रेडिट होता है।
• फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट: ज्यादातर लोगों का पसंदीदा वचत स्कीम है फिक्स्ड डिपॉजिट। इस अकाउंट में निर्धारित समय पर निर्धारित रकम में तय की गई ब्याज दर प्राप्त होती है, आमतौर पर सेविंग्स अकाउंट से कहीं अच्छा ब्याज मिलते है ऐसे अकाउंट।
ज्यादातर मामले से निर्धारित राशि को निर्धारित समय के लिए लॉक कर दिया जाता है, उस लॉक-इन समयावधि में पैसे को निकाला नहीं जाता, अगर कोई उस समयावधि से पहले ही पैसे को निकालते है तो उन्हें तय की गई ब्याज दर नहीं मिलता। ऐसे मामले में ब्याज दर कम होता।
अगर कोई अपने पैसों को किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में निवेश करना चाहे तो बड़े ही आसानी से कर सकते है। फिक्स्ड डिपॉजिट कैसे करे, इंसमे ब्याज दरें कितना है इसके बारे में यहां जाने; Fixed Deposit kya Hai और करे करे निवेश।
• रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट: रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट फिक्स्ड डिपॉजिट अकॉउंट की तरह ही है परंतु इंसमे एकमुश्त (lump sum) राशि एक साथ जमा नहीं की जाती। इंसमे हर महीने या त्रैमासिक में एक बार कुछ निर्धारित राशि जमा की जाती है, पहले से निर्धारित समयावधि के लिए।
आप RD की समयावधि में और हर महीने या त्रैमासिक में एक बाद जमा करने वाले राशि मे कोई बदलाव नहीं कर सकते, आमतौर पर रेकरिंग डिपॉजिट की समयावधि  छह महीने से दस साल तक होती है।
• एनआरआई अकाउंट: यह अकाउंट अनिवासी भारतीय (Non-resident Indian) के लिए है जिसे ओवरसीज अकाउंट भी कहते है। NRI के लिए तीन तरह की सेविंग अकाउंट बैंक द्वारा प्रदान की जाती है जैसे कि; NRE अकाउंट, NRO अकाउंट और FCNR अकाउंट।
आपको पता चल गया होगा कि बैंक अकाउंट कितने तरह के होते है। अब आइये जानते है कि बैंक अकाउंट खोलने के लिए कौन सी डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है।
Bank Account kholne ke Liye Documents
ऑफलाइन हो या ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, जिसके बारे में आगे बताया गया है:
• एप्लीकेशन फॉर्म: बैंक अकाउंट खोलने का आवेदन पत्र भरना होगा।
• पहचान पत्र: पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड चाहिए अन्यथा आधार नहीं है तो इन सभी दस्तावेजों में से कोई भी एक दे सकते है; वोटर आईडी कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/NREGA जॉब कार्ड)
• स्थायी पता कि प्रमाण पत्र: परमानेंट एड्रेस प्रूफ के रूप में आधार कार्ड है तो सही है अन्यथा वोटर कार्ड/पैन कार्ड/इलेक्ट्रिक बिल/प्रॉपर्टी टैक्स बिल में से कोई भी एक दिया जा सकता है।
• फ़ोटो कॉपी: जो भी ग्राहक अपना बैंक अकाउंट खोलना चाहते है उन्हें अपना हाल ही का 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो कॉपी जमा करना होगा।
बैंक अकाउंट खोलने के लिए जितने भी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है उसके बारे में आपको यहां पता चल गया होगा। अब आइये जानते है कि घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन Bank account kaise khole जाते है।
Bank account kaise khole
आज के समय, किसी भी बैंक में अकाउंट मुख्यतः दो तरीके से खोली जाती है; ऑफलाइन और ऑनलाइन। इस लेख में ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलते है उसके बारे में आपको बताएंगे।
ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने की कई सारे सुविधाएं है जैसे कि; घर बैठे ट्रांजेक्शन, किसी भी बैंक का बैलेंस चेक, एफडी, आरडी, ऑनलाइन बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, इत्यादि।
अगर आपको इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाना है और घर बैठे ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना है तो इस स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़े; यहां हमने इंडिया के सबसे बड़ी बैंक HDFC में ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलकर दिखाए है।
Online bank account kaise khole
ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए जो भी दस्तावेज ऊपर बताया गया है वह सारे अपने पास रखे, और अगर आपके पास ईमेल आईडी नहीं है तो यहां क्लिक करके ईमेल आईडी बना लें।
और एक बाद ध्यान रहे ऑनलाइन बैंक अकॉउंट खोलने के लिए आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होनी चाहिए तभी आप आधार कार्ड से बैंक अकाउंट खोल पाएंगे और तुरंत इस्तेमाल भी कर पाएंगे।
• विजिट एचडीएफसी बैंक वेबसाइट: आप गूगल में HDFC Bank सर्च करके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं वहां SAVE वाले सेक्शन पर क्लिक करके Savings Accounts पर क्लिक करना है अन्यथा यहां क्लिक करके भी सीधा अकाउंट खोलने वाले पेज पर जा सकते है।
• क्लिक ऑन ओपन योर अकाउंट नाउ: अब आपके सामने OPEN YOUR ACCOUNT NOW का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करे। जैसे ही क्लिक करेंगे नई पेज अकाउंट बनाने का फॉर्म खुल जायेगा।
• फील मोबाइल & पैन नंबर: इस पेज में आपके वैध मोबाइल नंबर डालना होगा जिसमे रिचार्ज है क्योंकि इंसमे ओटीपी आएगा, उसके बाद पैन नंबर दर्ज करके जो भी कोड दिखाई दे रहा है उसे सेम टू सेम टाइप करना है, उसके बाद नीचे बॉक्स में टिक लगाकर CONTINUE वाले बटन पर क्लिक करना है।
• वेरीफाई मोबाइल नंबर: अब अपने जो भी मोबाइल नंबर दिए है उंसमे एक ओटीपी आएगा, उसे सही से डालकर Verify & PROCEED पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लेना है।
• सेक्लेक्ट KYC  डॉक्यूमेंट: KYC करने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, और वोटर आईडी वाला ऑप्शन उपलब्ध है। अगर आपको इंस्टेंट अकाउंट प्राप्त प्राप्त करना है तो तुरंत ऑनलाइन वीडियो KYC करनी होगी और इसके लिए आधार कार्ड वाले ऑप्शन को चुनना होगा।
जैसे आधार कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसके नंबर दर्ज करने के लिए ऑप्शन आ जायेगा, वहां आधार नंबर सही से भरकर PROCEED पर क्लिक करना है।
• आधार ऑथेंटिकेशन: आधार कार्ड जल्दी वेरिफिकेशन के लिए Toggle को Yes कर देना है और Aadhaar OTP Authentication पर क्लिक करके PROCEED TO VERIFICATION पर क्लिक करना है।
जैसे क्लिक करेंगे आधार कार्ड जिस मोबाइल नंबर के साथ लिंक है उंसमे एक ओटीपी आएगा जिसे फील करके I Confirm वाले बटन पर टिक लगाकर PROCEED पर क्लिक आधार कार्ड वेरीफाई कर लेनी है।
• सेक्लेक्ट अकाउंट टाइप: अब आपके सामने विभिन्न प्रकार के सेविंग्स अकाउंट का ऑप्शन आएगा, आप अपने जरूरत के हिसाब से सेविंग्स अकाउंट चुन सकते है, सारे में लगभग एक ही तरीके से अकाउंट खोली जाती है। हम यहां Regular Savings Account चुनकर PROCEED पर क्लिक करेंगे।
• सेक्लेक्ट ब्रांच: आप अपने नजदीकी जिस ब्रांच में अकाउंट खोलना चाहते है वह सेक्लेक्ट कर लीजिए; यहां राज्य, शहर और ब्रांच के नाम सेक्लेक्ट करना होगा। सारे चीज भरने के बाद PROCEED पर क्लिक करे।
• फील पर्सनल डिटेल्स: पहले से आपका नाम और जन्म तिथि आधार कार्ड से फेच हो जाएगा। बाकी ईमेल आईडी, मैरिटल स्टेटस (शादीशुदा है कि नहीं), माता-पिता के नाम, डाल देना है और अपना फ़ोटो अपलोड करके PROCEED पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा, वह सारे Yes कर देना है। नीचे इमेज को देखे।
Bank account kaise khole
• ऑक्यूपेशन डिटेल्स भरे: आप जो भी काम करते है वह डाल दीजिए, कमाई का स्रोत क्या है वह भरिये, और वार्षिक कमाई कितना है वह डालकर PROCEED बटन लर क्लिक करें।
• फील एड्रेस: अब आपके पता कि पूरी जानकारी भर देना है जैसे कि, गांव, शहर, राज्य, पिन कोड नंबर, इत्यादि। लास्ट में Mailing Address और Permanent Address पर टिक लगाकर PROCEED पर क्लिक करके अगली पेज में जाना है।
• सेक्लेक्ट नॉमिनी एंड नॉमिनी डिटेल्स: आप जिन्हें नॉमिनी रखना चाहते है उनके नाम, जन्म तिथि, आपके साथ संपर्क, इत्यादि दर्ज करें। उसके बाद नॉमिनी के पता; गांव, शहर, राज्य, पिन कोड, इत्यादि डालकर PROCEED पर क्लिक करे।
Congratulations अब आपका बैंक अकाउंट बन गया है। यहां आपके Account number, Customer ID, और IFSC Code मिल जाएगी। ध्यान रहे जो IFSC कोड मिलेगी वह आपके ब्रांच का नहीं होगा परंतु ट्रांजेक्शन कटने में कोई दिक्कत नहीं होगा, 1-2 दिन के अंदर आपके ब्रांच का IFSC कोड मिल जाएगा।
लेकिन ध्यान रहे, अभी भी आपका KYC पूरा नहीं हुआ। केवाईसी दो तरीके से किया जा सकता है, ऑनलाइन और ऑफलाइन। बैंक में जाकर आप ऑफलाइन केवाईसी कर सकते है।
लेकिन यदि आप बैंक नहीं जाना चाहते है तो ऑनलाइन वीडियो केवाईसी भी कर सकते है। इसके लिए अगली स्टेप नीचे बताया गया है।
• कंपलीट वीडियो KYC: वीडियो केवाईसी करने के लिए START VIDEO KYC पर क्लिक करना है या फिर आपके मोबाइल पर केवाईसी करने का एक लिंक प्राप्त होगा उस पर क्लिक करके भी आप केवाईसी पूरा कर सकते है।
वीडियो केवाईसी करने के लिए आपका कैमर, माइक्रोफोन का एक्सेस देना होगा उसके बाद बैंक के किसी अधिकारी द्वारा वीडियो केवाईसी पा प्रॉसेस कंपलीट किया जाएगा।
ध्यान रहे केवाईसी के दौरान आपके मोबाइल का नेटवर्क अच्छी होनी चाहिए, साथ मे भौतिक पैन कार्ड लेकर बैठे और सफेद पेपर और पेन भी साथ रखे।
जैसे ही वीडियो केवाईसीपूरा होगा आपका इंस्टाअकाउंट फूल सर्विस अकाउंट बन जायेगा। याद रहे यदि वीडियो केवाईसी के दौरान नेटवर्क की कोई समस्या होकर कॉल कट जाता है तो आपके मोबाइल में आये लिंक के माध्यम से सात दिन के अंदर वीडियो केवाईसी पूरा करना होगा अन्यथा बैंक में जाकर केवाईसी करना पड़ेगा।
• रजिस्टर नेटबैंकिंग: नेटबैंकिंग की सुविधाएं यानी मोबाइल बैंकिंग की सुविधाएं प्राप्त करने के लिए HDFC Bank का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा प्ले स्टोर से। उसके बाद आपके अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी डालकर पासवर्ड बगैरह बना लेना है। अब आप में नेटबैंकिंग की सारे सुविधाएं जैसे कि HDFC बैंक बैलेंस इंक्वायरी, ऑनलाइन पेमेंट, शॉपिंग, शेयर मार्केट में निवेश के लिए Demat Account खोलना, इत्यादि प्राप्त कर सकते है।
अब आपके बैंक अकाउंट बनकर तैयार हो गया है। जिन लोगों को ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना है उन्हें पता चल गया होगा कि घर बैठे Bank account kaise khole.
निष्कर्ष: आज की इस लेख में हमने बताये है कि Online Bank account kaise khole. जिन लोगों को ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना है उनके लिए यह लेख काफी फायदेमंद होगी।
आशा करते है आपको Bank account kaise khole के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। आपका कोई सवाल है तो कमेंट सेक्शन में पूछे, 12 घंटे के अंदर जवाब दिया जाएगा।
कृपया आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चले। ऐसे ही जानकारी केके लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े जहां नई नई पोस्ट का नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
यह पढ़े: बैंक में एफडी कैसे करते है

617520cookie-checkOnline Bank Account Kaise Khole [जरूरी दस्तावेज, नेटबैंकिंग]
Artical

Comments are closed.

Mission to Transform Fabric Waste into Hope     |     शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स में 1131 और निफ्टी 50 में 326 अंकों की उछाल     |     Revolutionizing Hope as Noida’s Best IVF Specialist     |     छात्र ध्यान दें, CUET UG पर 3 बड़ी अपडेट, परीक्षा पैटर्न बदलने की तैयारी में यूजीसी, आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, देखें खबर     |     Aesthetics Redefined by Cocoona Launches Premier Clinic on Golf Course Road, Gurugram     |     Parimatch Introduces Exclusive Markets for Nicholas Pooran and Sunil Narine Ahead of the Indian T20 League     |     ‘No such data maintained centrally,’ Govt on Kumbh stampede toll in Lok Sabha | India News     |     Bihar News: Falakaha Police Station In-charge Suspended In Asi Rajiv Ranjan Mall Murder Case, Purnea Dig – Amar Ujala Hindi News Live     |     Holi Party Was Just An Excuse Businessman Could Not Understand His Wife’s Murderous Intentions – Amar Ujala Hindi News Live     |     Uttarakhand Pcs: Department Is Slow In Sending Information About Vacancies For The Pcs Exam – Amar Ujala Hindi News Live     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088