only 1 almond use to make face pack for oily or dry skin gives anti ageing flawless bright young skin Skin Care: बादाम के इस्तेमाल से चेहरे पर आएगी रौनक, जान लें कैसे करें इस्तेमाल, ब्यूटी टिप्स
Skin Care: ऑयली और ड्राई दोनों तरह की स्किन के लिए फायदेमंद होता है बादाम। सिर्फ एक बादाम की मदद से आप फेस पैक बनाकर स्किन को यंग और ब्राइट बना सकती हैं।


बादाम गुणों की खान रहता है। इसे खाने से कई तरह के माइक्रोन्यूट्रिएट्स मिलते हैं। सोचिए जरा कि इसे चेहरे पर लगाने से स्किन पर कितना असर होगा। वैसे को बादाम का तेल चेहरे पर मसाज करने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर आपके पास बादाम का तेल नहीं है तो बादाम को भी फेसपैक में मिलाकर लगाया जा सकता है। मात्र एक बादाम से भी आसानी से फेस पैक बन जाएगा जो चेहरे पर ग्लो देने के साथ ही स्किन पर दिख रहे फाइन लाइंस और रिंकल को भी दूर करता है। दरअसल, बादाम स्किन के एजिंग प्रोसेस को रोकता है जिससे स्किन को यंग दिखने में मदद मिलती है। जानें ऑयली और ड्राई स्किन पर कैसे लगा सकते हैं बादाम।
ऑयली स्किन के लिए बादाम का कैसे करें इस्तेमाल
ऑयली स्किन है तो भी बादाम के तेल से बना फेस पैक चेहरे पर लगाएं। फेस पैक बनाने के लिए मात्र एक से दो बादाम को रातभर पानी में भिगो दें। सुबह इस बादाम को पीसकर पेस्ट बना लें। दही में बादाम के पेस्ट को मिलाकर फेस पैक बनाएं और चेहरे पर लगाएं।
दही बादाम फेस पैक लगाने का फायदा
ऑयली स्किन पर पिंपल और एक्ने जल्दी निकलते हैं और चेहरा डल दिखता है। दही के साथ मिलाकर बादाम लगाने से ना केवल पिंपल का निकलना कम होता है बल्कि चिपचिपा दिखने वाला चेहरा भी खिला-खिला और फ्रेश नजर आने लगता है।
ड्राई स्किन के लिए बादाम है वरदान
ड्राई स्किन बहुत जल्दी ही रिंकल और फाइन लाइन की शिकार हो जाती है। ऐसे में बादाम का फेस पैक स्किन को ग्लोइंग और यंग बनाने में मदद करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए भीगे बादाम को ओट्स और दूध में मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें और चेहरा साफ करें। इससे डेड स्किन रिमूव होती है और स्किन को नेचुरल मॉइश्चर मिलता है।

Comments are closed.