चंडीगढ़: सुप्रीमो की अनुपस्थिति में अभय चौटाला पार्टी का कामकाज देख रहे हैं। ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला आज तिहाड़ जेल में इनेलो सुप्रीमो और अपने पिता ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात करेंगे। आय से अधिक संपत्ति में जेल जाने के बाद ओपी चौटाला से उनकी यह पहली मुलाकात है। अभय राज्यसभा चुनाव को लेकर ओपी चौटाला से राय मशविरा करेंगे। बता दें कि ओपी चौटाला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में 27 मई को दिल्ली की कोर्ट में चार साल की सजा सुनाई गई थी।9 जून को पार्टी की मीटिंगराज्यसभा चुनाव को लेकर इनेलो ने 9 जून को पार्टी की मीटिंग बुलाई है, जिसमें फैसला लिया जाएगा कि किसे समर्थन देना है। क्योंकि कुछ दिन पहले इनेलो नेता अभय चौटाला ने राज्यसभा चुनाव को लेकर जजपा पर कटाक्ष किया है। अभय ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में बहुत होर्स ट्रेडिंग होगी। जजपा वाले बिना पैसे के किसी का साथ नहीं देते। इन्होंने अब विनोद शर्मा की जेब में भी हाथ डाल रखा है, वहां पर कितना माल लेंगे, इस बात का मुझे पता लगेगा तो खुलासा जरूर करूंगा।2 सीटों के लिए 10 जून को वोटिंगहरियाणा की दो राज्यसभा सीटों पर तीन नामांकन दाखिल किए गए हैं। भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और कांग्रेस के अजय माकन और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कार्तिकेय शर्मा भी चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्हें जजपा के 10 विधायकों और निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन प्राप्त है। जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला भी समर्थन देने की बात कह चुके हैं।कार्तिकेय शर्मा पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता कुलदीप शर्मा के दामाद है। कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं। इसलिए पार्टी अपने विधायकों को रायपुर लेकर गई है। चुनाव 10 जून को होंगे। पहले उम्मीदवार को जीत के लिए 31 वोट चाहिए, जबकि दूसरी सीट के लिए 30 वोट चाहिए। भाजपा के पास 40, जजपा के 10, कांग्रेस 31, इनेलो 1, हलोपा 1 और 7 निर्दलीय विधायक हैं।
यह भी पढ़ें
5583800cookie-checkOP चौटाला से राज्यसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा; 9 जून को पार्टी की मीटिंग
Comments are closed.