
केकेआर बनाम सीएसके
आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को सीएसके की टीम ने 2 विकेट से अपने नाम किया वहीं इस मुकाबले के शुरू होने से पहले दोनों टीमों के प्लेयर्स और स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस ने भारतीय सेना की वीरता को सलाम किया जिसमें मंगलवार की देर राहत हुए ऑपरेशन सिंदूर की खुशी सभी के चेहरे पर दिखाई दी।
प्राउड ऑफ इंडियन आर्मी
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की जान का बदला भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में बने आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने के साथ उन्हें मिट्टी में मिलाने का काम किया। भारतीय सेना की तरफ से कुल 9 आतंकी अड्डों पर एयर स्ट्राइक की गई और इस पूरे ऑपरेशन का नाम भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर रखा था। इसकी खुशी पूरे देश में बुधवार को देखने को मिली जिसमें शाम को कोलकाता में खेले गए आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेयर्स ने भी मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के साथ भारतीय सेना की वीरता को सलाम किया जिसमें प्राउड ऑफ इंडियन आर्मी पूरे स्टेडियम में लिखा हुआ दिखाई दिया।
सीएसके ने रोमांचक तरीके से जीता मुकाबला
इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 179 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें उनकी तरफ से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली थी। वहीं इसके बाद सीएसके की टीम जो पिछले चार मैचों में लगातार हार का सामना कर चुकी थी, उन्होंने 2 गेंदें शेष रहते हुए मैच को 2 विकेट से अपने नाम किया। सीएसके के लिए जीत में डेवाल्ड ब्रेविस के 52 और शिवम दुबे के 45 रनों ने अहम भूमिका अदा की।
ये भी पढ़ें
MS Dhoni ने IPL में अपने भविष्य को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा – अभी कुछ भी नहीं है तय
