Operation Sindoor Terrorist Told Daughter Of Country Go And Tell Modi Pm Has Told Whole World Sanjay Khandelia – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On May 7, 2025 बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब अब भारत ने रात के अंधेरे में नहीं, बल्कि दुश्मन के घर में घुसकर दिया है। उक्त बातें बिहार बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने कहा। पाकिस्तान के आतंकी कैंप पर बुधवार अहले सुबह भारतीय वीर सपूतों द्वारा की गई कार्रवाई यह दर्शाता है कि यह बदला हुआ भारत है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तानी आतंकी ने भारत की बेटी को कहा कि मोदी को बता देना। छह मई को भारत के प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया को बता दिया है कि आतंक और उसके पालनहारों को भारत घर में घुसकर मारेगा। यह भी पढ़ें: मुंगेर में गौरव भाटिया बोले- अब ये बात स्पष्ट हो गई है कि आतंकवाद को नेस्तनाबूद किया जाएगा ‘ये नया भारत है, चुप नहीं बैठता’ प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने कहा कि भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है। भारतीय थल सेना और वायु सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर ज़बरदस्त एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को बता दिया है कि अगर पैजामे में रहोगे तो सुरक्षित रहोगे। आतंक और उसके आकाओं को अब ढूंढ-ढूंढ कर समाप्त किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी रुकने वाले नहीं हैं। यह भी पढ़ें: ‘भागने के लिए कम पड़ जाएगी जमीन, भारतीय सेना पर रहा है गर्व’, मंत्री प्रेम कुमार का बयान आतंक को पनाह न देकर भूखी जनता पर ध्यान दे पाकिस्तान संजय खंडेलिया ने कहा कि वो समय अलग था, जब भारत में आतंकी घटना के बाद जवाब नहीं दिया जाता था। ये मोदी सरकार का युग है, भारत को छेड़ने वालों को भारतीय सेना घर में घुसकर मारती है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान आतंक को पनाह देने की जगह अपने देश की भूखी जनता पर ध्यान दे। प्रधानमंत्री मोदी पर 140 करोड़ देशवासियों का भरोसा है, जिसकी बदौलत उन्होंने पहलगाम हमले का बदला देशवासियों की तरफ से ले लिया है। यह भी पढ़ें Chardham Yatra 2025: निकाली गई लॉटरी…सबसे पहले मस्तराम… Apr 11, 2025 Pm Modi Mann Ki Baat 112th Edition Cm Dhami Appeal To Post… Jul 29, 2024 Source link Like0 Dislike0 27057400cookie-checkOperation Sindoor Terrorist Told Daughter Of Country Go And Tell Modi Pm Has Told Whole World Sanjay Khandelia – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.