Opposition To Dushyant Chautala, Former Deputy Cm Could Not Hold Public Meeting In Balbehra Of Kaithal – Haryana News हरियाणा By On Sep 18, 2024 यह भी पढ़ें Haryana Assembly Election 2024 Punjabi Community Is A Big… Aug 26, 2024 Rajnath Singh Said In Prabuddha Jan Samvad India Is Making… Apr 20, 2025 {“_id”:”66ea10a25b6d22a6890cfbe6″,”slug”:”chautala-could-not-hold-balbehra-public-meeting-kaithal-news-c-18-1-knl1004-478048-2024-09-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दुष्यंत चौटाला का विरोध: कैथल के बलबेहड़ा में जनसभा नहीं कर पाए पूर्व डिप्टी सीएम, युवाओं ने पूछे तीखे सवाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल (हरियाणा) Updated Wed, 18 Sep 2024 08:30 AM IST प्रदर्शन करते युवा – फोटो : संवाद Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला चुनाव प्रचार करने मंगलवार को गुहला पहुंचे। भागल व हरिगढ़ किंगन गांवों में जनसभाएं के बाद उनका गांव बलबेहड़ा में जनसभा का कार्यक्रम था लेकिन ग्रामीणों को यह सूचना मिली तो वे हाथों में काले झंडे ले विरोध में उतर आए। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए आयोजकों ने जनसभा का स्थान मंदिर परिसर से बदलकर एक समर्थक के निवास स्थान पर कर दिया, लेकिन युवाओं का विरोध नहीं थमा। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं नाराज ग्रामीणों का कहना था कि दुष्यंत चौटाला पांच साल तक भाजपा के साथ सरकार में रहे। इस दौरान उन्होंने किसानों की अनदेखी की। ग्रामीणों का ये भी आरोप था कि सरकार में रहते हुए दुष्यंत चौटाला ने बलबेहड़ा की कोई सुध नहीं ली जबकि बलबेहड़ा ताऊ देवी लाल व ओम प्रकाश चौटाला परिवार का समर्थक गांव रहा है। इस गांव से हर बार देवीलाल परिवार के सदस्य विजयी होते रहे हैं। नाराज ग्रामीणों का यह भी कहना था कि वे ना तो दुष्यंत चौटाला और उनके प्रत्याशी को गांव में घुसने देंगे और ना ही गांव की सीमा से होकर दूसरे गांव तक जाने देंगे। ग्रामीणों के विरोध की सूचना मिलते ही दुष्यंत चौटाला ने बलबेहड़ा की जनसभा को रद्द कर दिया और उन्हें अगले गांव रिवाड़ जागीर में जनसभा करने के लिए वाया चीका, पीडल से होते हुए रिवाड़ जागीर तक पहुंचना पड़ा। Source link Like0 Dislike0 15341600cookie-checkOpposition To Dushyant Chautala, Former Deputy Cm Could Not Hold Public Meeting In Balbehra Of Kaithal – Haryana Newsyes
Comments are closed.