
पांडारोल नाले से चिन्हित किए गए 41 अतिक्रमण हटाने के हुए आदेश
विस्तार
बुरहानपुर नगर स्थित सिंधी बस्ती लालबाग रोड के पांडारोल नाले पर बीते दिनों जिला प्रशासन के अमले द्वारा 41 अतिक्रमण चिन्हित किये गए थे, जोकि अब जल्द ही हटाए जाएंगे। इसको लेकर जिला कलेक्टर भाव्या मित्तल ने आदेश जारी कर दिया है, जिसके बाद अब नाले की सरकारी भूमि पर पसरे इस अतिक्रमण को लेकर नगर निगम और राजस्व विभाग द्वारा सर्वे भी कराया गया है और अब अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई शुरू की जाने वाली है।

Comments are closed.