OTT पर छा गई इमरान हाशमी की ये फ्लॉप फिल्म, ट्रेंडिंग लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंची, क्लाइमैक्स उड़ा देगा आपका भी होश
कई बार जो फिल्में सिनेमाघरों में ज्यादा दर्शक नहीं खींच पातीं, वही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़ा कमाल कर जाती हैं। इस वक्त ऐसा ही हुआ है इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो के साथ। बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होने के बावजूद यह फिल्म अब अमेजन प्राइम वीडियो पर जबरदस्त रिस्पॉन्स बटोर रही है। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म ने दर्शकों को इतना बांध लिया है कि इसका क्लाइमैक्स 20 मिनट बिना पलक झपकाए देखने पर मजबूर कर देता है।
बता दें कि ग्राउंड जीरो की कहानी बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ धर दुबे की जिंदगी से प्रेरित है। इमरान हाशमी ने इस किरदार में जान फूंक दी है। फिल्म की शुरुआत ही धमाकेदार फायरिंग सीन से होती है, जिसमें दुबे की आतंकियों से मुठभेड़ दिखाई जाती है।
कहानी में आगे क्या होता है?
वहीं इसके बाद जैश-ए-मोहम्मद का चीफ गाजी बाबा देश में आतंक का तांडव मचाता है। संसद भवन और अक्षरधाम मंदिर जैसे हाई-प्रोफाइल अटैक में उसका हाथ बताया जाता है। जब इंटेलिजेंस एजेंसियां गाजी बाबा को पकड़ने में नाकाम हो जाती हैं, तब नरेंद्र नाथ अपने दम पर उसका पता लगाते हैं और बिना अनुमति उसके ठिकाने पर धावा बोल देते हैं। फिल्म का क्लाइमैक्स यहीं से शुरू होता है, जहां 20 मिनट तक नॉन-स्टॉप एक्शन और थ्रिल चलता है। यह सीक्वेंस इतना पावरफुल है कि दर्शकों की आंखें स्क्रीन से हटती ही नहीं।
इमरान हाशमी की फिल्म
दरअसल ग्राउंड जीरो को क्रिटिक्स से शुरुआत में भी पॉजिटिव रिव्यू मिले थे। बावजूद इसके, फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 8.98 करोड़ रुपये तक सिमट गया। वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 10.35 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाया। लेकिन ओटीटी पर इसका जलवा कुछ और ही है। 20 जून 2025 को Amazon Prime Video पर रिलीज हुई यह फिल्म अब देश की टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों में तीसरे नंबर पर बनी हुई है। लोग सोशल मीडिया पर इसके क्लाइमैक्स, स्टोरी और इमरान हाशमी के प्रदर्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। खास बात यह है कि फिल्म में देशभक्ति, इमोशन और थ्रिल का कॉम्बिनेशन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
जानें फिल्म से जुड़े कुछ और फैक्ट्स
वहीं ग्राउंड जीरो का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने किया है और इसे फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस Excel Entertainment ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में इमरान हाशमी के साथ सई तम्हाणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी और ललित प्रभाकर जैसे दमदार कलाकार नजर आते हैं। IMDb पर फिल्म को 6.9 की रेटिंग मिली है, जो दर्शकों की पसंद को दर्शाता है। खास बात ये है कि ग्राउंड जीरो उन फिल्मों में से है जो देर से सही, लेकिन अपने सच्चे दर्शकों तक पहुंचने में कामयाब रही।
