Oven Blast In Agra Krishna Had Come To Give Tiffin To His Friend Also Got Burnt In Fire Scene Sent Shivers – Amar Ujala Hindi News Live
शहर में चलेगा अभियान
डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि शहरभर में अभियान चलाया जाएगा। फैक्टरी और अन्य परिसरों में अग्निशमन इंतजाम देखने टीम जाएगी। इस संबंध में शनिवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी के साथ बैठक बुलाई गई है। अभियान में संबंधित विभागों को भी जोड़ा जाएगा, जिससे संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा सके। मानकों की अनदेखी पर कार्रवाई की जाएगी। स्वामियों को नोटिस जारी किया जाएगा।

Comments are closed.