Oxygen Reduced Dehradun 40 Lakh Liters Of Oxygen Reduced Every Day In Doon Valley Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live
विकास परियोजनाओं के लिए हरे पेड़ों की कटान से दूनघाटी में हर रोज कितनी ऑक्सीजन कम हुई है, इसका कभी आपने अंदाजा लगाया है? शायद नहीं। ऑक्सीजन में कमी को निश्चित तौर पर तो नहीं माप सकते, लेकिन एक हरे पेड़ से हर रोज निकलने वाली ऑक्सीजन के अनुसार 15 हजार से अधिक वृक्षों के कटान से दून के वायुमंडल को प्रतिदिन 40 लाख लीटर ऑक्सीजन का नुकसान हुआ है।

Comments are closed.