Pachmarhi Training: Shah Held Closed-door Discussions With Select Leaders, Advised Ministers To ‘avoid Rhetori – Amar Ujala Hindi News Live
भारतीय जनता पार्टी का पचमढ़ी में तीन दिवसीय सत्र शनिवार से शुरू हो गया। इस शिविर का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को पार्टी की विचारधारा के साथ-साथ संवाद, अनुशासन और संगठनात्मक समन्वय जैसे व्यावहारिक पहलुओं में दक्ष बनाना है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर से भोपाल से पचमढ़ी पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ कर उन्होंने जनसंघ से लेकर भाजपा की यात्रा के बारे में बताया। एक घंटे चले सत्र में उन्होंने विधायकों और सांसदों को बताया कि किस उद्देश्य से पार्टी बनाई गई। जनसंघ कैसे बना और भाजपा में कैसे आए। शाह ने पार्टी को खड़े करने में कांग्रेस ने किस तरह से मुश्किलें खड़ी कीं और उससे कैसे पार पाया। साथ ही उन्होंने बताया कि भाजपा को अब आगे कैसे मजबूत रखना है। शाह ने अपने संबोधन में प्रदेश के मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को पार्टी की मर्यादाओं का पालन करने और सार्वजनिक मंचों पर सावधानी बरतने की नसीहत दी। बताया जा रहा है कि शाह ने बंद कमरे में चुनिंदा नेताओं से विशेष मुलाकात की।

Comments are closed.