Padma Awards 2025 Uttarakhand 91-year-old Radha Behan Bhatt And Hugh And Colleen Gantzer Will Get Padma Shri – Amar Ujala Hindi News Live

राधा बहन भट्ट और ह्यू व कोलिन गैंटजर को मिलेगा पद्मश्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का एलान कर दिया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार रात पद्म पुरस्कारों की घोषणा की। उत्तराखंड की 91 वर्षीय राधा बहन भट्ट और उत्तराखंड के ह्यू और कोलिन गैंटजर (मरणोपरांत) को साहित्य और शिक्षा – पत्रकारिता में उनके अनुकरणीय कार्य के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Comments are closed.