Pahalgam Attack: Hisar Police Sent 15 Member Pakistani Family Living In Balsamand To Delhi, Said We Are Hindus – Amar Ujala Hindi News Live – पहलगाम हमला:बालसमंद में रह रहे 15 सदस्यीय पाकिस्तानी परिवार को हिसार पुलिस ने भेजा दिल्ली, बोले
हिसार जिले के बालसमंद में रह रहे 15 सदस्यों वाले परिवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बालसमंद से दिल्ली भेज दिया गया है। यह कदम पाकिस्तानियो को दिए 48 घंटे के दौरान जिले की तमाम पुलिस ने पाकिस्तानियो को दिल्ली पाकिस्तानी कैंप में भेजने के कार्य किया है। मिली जानकारी के अनुसार हिसार के बालसमंद में रह रहे 15 सदस्यों वाले पाकिस्तानी परिवार को हिसार पुलिस ने बस में बैठाकर दिल्ली कैंप में भेज दिया है। आगामी कार्यवाही दिल्ली से की जाएगी।

Comments are closed.