Pahalgam Attack Pakistani Couple Returned From Dehradun After Government Order Stayed In Vikasnagar – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 25, 2025 यह भी पढ़ें पीएम मोदी ने बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 का किया उद्घाटन Jun 9, 2022 Dehradun Police Arrested Five People With A Suspicious Box… Jul 12, 2024 पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में आए पाकिस्तानियों को वापसी के आदेश दिए हैं। जिला प्रशासन व पुलिस ने देहरादून में शार्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानियों की तलाश की, तो मालूम चला कि एक पाकिस्तानी दंपती विकासनगर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से आया हुआ है। दंपती को अतिशीघ्र देहरादून छोड़ने के निर्देश जारी किए गए। पाकिस्तानी दंपती बृहस्पतिवार शाम देहरादून से सहारनपुर के लिए रवाना हो गया। सहारनपुर से दंपती ट्रेन के जरिये दिल्ली होते हुए पाकिस्तान जाएगा। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के विरुद्ध सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। भारत में आने वाले सभी पाकिस्तानियों को वापस भेजा जा रहा है। इसी आदेश के बाद जब देहरादून में पाकिस्तानियों की तलाश शुरू हुई तो पता चला कि जिले में इन दिनों कुल 217 पाकिस्तानी हैं, जिसमें से 210 लोग पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी हैं, जबकि पांच लोग पाकिस्तानी मुस्लिम हैं। इनमें से तीन महिलाओं ने देहरादून में शादी कर ली है। इनके अलावा दो बच्चे हैं। इन्हें देहरादून में रहने की छूट प्रदान की गई है। शेष दो में पाकिस्तानी पति-पत्नी शामिल हैं। पति आसिफ महमूद व पत्नी दुआ बिन तारिक को पुलिस ने सुरक्षा में सहारनपुर के लिए रवाना कर दिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दंपती को देहरादून से रवाना कर दिया गया है। Pahalgam Attack: कश्मीरी छात्रों पर बयान के बाद देहरादून में अलर्ट, हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज Source link Like0 Dislike0 26331500cookie-checkPahalgam Attack Pakistani Couple Returned From Dehradun After Government Order Stayed In Vikasnagar – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.