Pahalgam Attack Vikramaditya Singh Said Pm Should Give A Befitting Reply To Pakistan We Are With Him – Amar Ujala Hindi News Live – Pahalgam Attack:हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह बोले
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि धर्म पूछ कर निहत्थों को मारना युद्ध से कम नहीं है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। हम इस मामले में साथ हैं। इधर, पहलगाम में सैलानियों पर किए गए कायराना आतंकी हमले की ऑल हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र चंद ठाकुर ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति हिमाचल के पर्यटन कारोबारियों की ओर से संवदेनाएं व्यक्त की हैं।
