Pahalgam Attack What Did Bjp-congress Leaders Say In Rajasthan On Pahalgam Terror Attack Attackers Cowards – Amar Ujala Hindi News Live
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में आक्रोश है। इस बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आतंकी कृत्य को कायराना और अमानवीय बताया।
अशोक गहलोत ने साइट एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हम सब को अंदर तक झकझोर दिया है। यह इलाका सीमावर्ती नहीं बल्कि कश्मीर का आंतरिक पर्यटन स्थल है। यहां तक आतंकियों का पहुंचना और पर्यटकों को निशाना बनाना देशभर में दहशत फैलाने की साजिश है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हम सब को अंदर तक झकझोर दिया है। पहलगाम कोई सीमावर्ती इलाका नहीं है बल्कि कश्मीर का अंदरूनी इलाका है जो पर्यटन के लिए मशहूर है। यहां तक पहुंचे आतंकी पर्यटकों को निशाना बनाकर देशभर में दहशत फैलाने के नापाक इरादे रखते हैं।
आतंकियों ने पत्नियों और…— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 23, 2025
उन्होंने हमले की बर्बरता पर दुख जताते हुए लिखा, आतंकियों ने पत्नियों और बच्चों को अलग करके उनके सामने उनके पति और पिता की हत्या कर दी। ताकि उन्हें जीवन भर का सदमा दिया जा सके। लेकिन भारत देश कभी ऐसे कायराना हमलों से न डरा है और न डरेगा। हमारे सुरक्षा बल इन आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।
यह भी पढ़ें: 11 महीने पहले भी कश्मीर में टूरिस्ट कैंप को आतंकियों ने बनाया निशाना, जयपुर के दंपती को लगी थी गोली
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी एक्स पर हमले को नृशंस और मानवता के खिलाफ बताया। उन्होंने लिखा, पहलगाम में हुआ आतंकी हमला एक अमानवीय कृत्य है। यह मानवता के सिद्धांतों पर सीधा प्रहार है। जयपुर के श्री नीरज उधवानी सहित कई लोगों की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है।
पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुआ आतंकी हमला एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है। यह मानवता के सिद्धांतों पर प्रहार है।
इस कायराना हमले में जयपुर के श्री नीरज उधवानी जी सहित कई लोगों की मृत्यु पीड़ादायक है, इस हमले में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है।…
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 23, 2025
राजे ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा, आतंकवाद शांति और संस्कृति का विरोधी है और यह भारत को डर और अस्थिरता में धकेलने की साजिश करता है। भारत ने ऐसी घटनाओं को न पहले सहा है और न अब सहेगा।
यह भी पढ़ें: पहलगाम के आतंकी हमले में जयपुर के युवक की मौत, कश्मीर घूमने गया था नवविवाहित जोड़ा
‘पहलगाम में 26 लोगों की नृशंस हत्या, मानवता पर हमला’
राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में की गई 26 लोगों की निर्मम हत्या को मानवता पर हमला बताते हुए इस कायराना हरकत की कड़ी भर्त्सना की है। जूली ने कहा कि इस दुःखद घटना से पूरा देश स्तब्ध और शोकमय है।
प्रतिपक्ष के नेता जूली ने कहा कि अब समय आ गया है, जब आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होकर प्रभावी कार्रवाई की जाए। जूली ने इस हत्याकांड में मारे गए लोगों के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा, इस अपार दुःख की घडी में पूरा देश मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा है। जूली ने दोषी आतंकवादियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

Comments are closed.