Pahalgam Terror Attack An Atmosphere Of Fear Among Tourists 5000 Passengers Canceled Their Tickets – Amar Ujala Hindi News Live – Pahalgam Terror Attack:पर्यटकों में डर का माहौल…5000 यात्रियों ने रद्द कराई टिकट, बोले
पहलगाम हमले के बाद करीब पांच हजार लोगों ने जम्मू-कश्मीर जाने के लिए ट्रेन की टिकट रद्द करा दी है। इनमें तीन को छोड़कर बाकी ने ऑनलाइन टिकट कराई थी। इधर, आतंकी हमले के बाद बुधवार को सेंट्रल व गोविंदपुरी स्टेशन पर सतर्कता बरती जा रही है। जीआरपी व आरपीएफ के जवान गश्त करते रहे। ट्रेनों में भी चेकिंग बढ़ा दी गई है। जम्मू रूट की प्रमुख ट्रेन जम्मू तवी एक्सप्रेस है।
माता वैष्णो देवी धाम के लिए चलने वाली इस ट्रेन से ज्यादातर लोग यात्रा करते हैं। पहलगाम में आतंकी घटना के बाद वहां से लौटने वालों में दहशत का माहौल है। इसे देखकर जम्मू कश्मीर जाने वाले शहर और आसपास के लोग टिकट रद्द करा रहे हैं। बुधवार को करीब 40 यात्री आरक्षित टिकट बुकिंग काउंटर पर पहुंचे और टिकट निरस्त कराए। कानपुर सेंट्रल, गोविंदपुरी समेत आसपास के स्टेशनों से करीब पांच टिकट रद्द कराए गए हैं।

Comments are closed.