Pahalgam Terror Attack: Bihar Police Detained Three Youths, Appearance Of Two Matched Sketch Of Terrorists – Amar Ujala Hindi News Live
पहलगाम में हुए आतंकी हमले करने वाले तीन आतंकवादियों का स्केच जारी किया गया था। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से दो का हुलिया बिहार की राजधानी में घूम रहे दो युवकों से मिला है। खुफिया एजेंसियों से यह जानकारी पटना पुलिस को दी। इसके बाद पटना पुलिस की एक्टिव हुई और इनकी तलाश में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने कुल तीन युवकों को फ्रेजर रोड इलाके से हिरासत में लिया। पूछताछ चला कि तीन दरभंगा के हैं और यहां पर कारोबार करते हें। पुलिस ने तीनों के बारे में दरभंगा पुलिस से जानकारी ली। खुफिया एजेंसियों को भी सारी जानकारी दी। इसके बाद तीनों को पीआर बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिा।
