Pali News: Masked Miscreants Attacked A Young Man And Threatened To Kill Him If He Complained To The Police – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोतवाली थाना क्षेत्र के केशव नगर में नकाबपोश युवकों द्वारा एक चाय वाले पर हमला करने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने बीती रात युवक को सुनसान सड़क पर घेरकर सरियों से बुरी तरह पीटा, जिससे उसके हाथ-पांव टूट गए और कमर में भी गंभीर चोटें आई हैं। बदमाशों ने युवक को पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।

Comments are closed.