Pali News: The Body Of Two And A Half Year Old Manan, Missing For Four Days, Was Found In A Drain – Amar Ujala Hindi News Live

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पाली में चार दिन पहले लापता हुए ढाई साल के मनन की मौत हो गई है। उसका शव शुक्रवार शाम घर से कुछ दूरी पर नाली में मिला। शाम करीब साढ़े पांच बजे आनंद नगर के निवासियों ने नाली में बच्चे का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसपी चूनाराम जाट और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया।
शनिवार को होगा पोस्टमार्टम
थाना प्रभारी पाना चौधरी के अनुसार एक स्ट्रीट डॉग के गली पास बार-बार नाली के पास जाने के कारण शक होने पर उस नाली की सफाई की गई तो कचरे में दबा मासूम मनन का शव मिला, जिसका शनिवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
तीन थानों की पुलिस जुटी थी तलाश में
मंगलवार दोपहर मां के साथ घर से निकले ढाई वर्षीय मनन का आज दोपहर तक कोई सुराग नहीं मिला था, जबकि करीब 150 पुलिसकर्मी और डॉग स्क्वायड मासूम की तलाश में जुटे थे।
यह है घटनाक्रम
पाली शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में स्थित आनंद नगर इलाके से मंगलवार दोपहर अपने घर के बाहर खेल रहा मनन करीब 12 बजे अपनी मां डिंपल के साथ नजदीक स्थित राशन की दुकान तक गया था। इस दौरान जब उसकी मां अन्य महिलाओं से बातचीत कर रही थी वह अचानक लापता हो गया था, जिसका शुक्रवार दोपहर तक कोई सुराग नहीं मिला था।
Comments are closed.