Pali : Truck Driven Away At High Speed After Firing At Toll Worker, Accused Of Doda Poppy Smuggling Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

झाड़ियों में फंसा ट्रक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले में जाडन टोल प्लाजा पर रविवार को नशे में धुत ट्रक सवार तस्करों ने टोलकर्मी पर फायरिंग कर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रक भगाया और रास्ते में एक निजी बस और एक ठेले को टक्कर मार दी। पुलिस ने पीछा कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और ट्रक में ले जाया जा रहा डोडा पोस्त जब्त कर लिया।

Comments are closed.