ऐप पर पढ़ें
Palmistry: किसी व्यक्ति की हथेली पर विवाह की रेखा उसके वैवाहिक जीवन के बारे में कुछ बताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अगर आपकी एक से अधिक विवाह रेखाएं हैं तो उसका भी एक अलग अर्थ है। अगर किसी व्यक्ति की एक से अधिक विवाह रेखाएं हैं तो यह जरूरी नहीं है कि उस व्यक्ति की दूसरी शादी जरूर होगी। चलिए जानते हैं कि आपके विवाह की रेखा मैरिड लाइफ के बारे में क्या बताती हैं?
टूटी हुई मैरिज लाइन:अगर आपकी मैरिज लाइन टूटी हुई दिखाई दे रही हैं तो आपके मैरिड लाइफ में तलाक के आसार बन सकते हैं। यह भी माना जाता है कि व्यक्ति की मैरिज लाइन जितनी टूटी हुई होती है उसका विवाह भी उतने बार होने की संभावनाएं रहती हैं।
दो सामांतर रेखाएं: अगर आपके हथेलियों में 2 सामांतर मैरिज लाइन्स मौजूद हैं और वह छोटी उंगली और हार्ट लाइन के बीच में आती हैं, तो ऐसे व्यक्तियों के 2 बार विवाह होने की संभावनाएं हो सकती हैं। यह भी हो सकता है कि शादी के बाद ऐसा व्यक्ति अलग भी रहें।
एक छोटी और सामांतर रेखा: अगर आपकी छोटी और सामांतर मैरिज लाइन हैं तो यह दर्शाती हैं कि आपकी मैरिड लाइफ में कोई तीसरा व्यक्ति आ सकता है या एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की संभावनाएं हो सकती हैं।
हार्ट लाइन की ओर झुकाव: अगर विवाह रेखा हार्टलाइन की ओर झुक रही होती हैं तो यह मैरिड लाइफ में परेशानियों को दर्शाती हैं। अगर मैरिज लाइन हार्ट लाइन को काट रही होती हैं तो ऐसे लोगों की मैरिड लाइफ बहुत दयनीय होती है।
चार से अधिक विवाह रेखा: जिस व्यक्ति की चार से अधिक विवाह रेखा होती है ऐसा व्यक्ति बहुत चंचल स्वभाव के होते हैं और दूसरे लोगों के बीच बहुत पॉपुलर होते हैं। दूसरी ओर, अगर आपकी मेन लाइन स्पष्ट और गहरी नहीं है तो ऐसी कई संभावनाएं की शादी के बाद आप पॉपुलर हो जाएं।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Comments are closed.