Panchayat Elected Unanimously For Fifth Time In Seechewal Village Of Kapurthala Buta Singh Sarpanch – Amar Ujala Hindi News Live

नई पंचायत के सदस्यों ने संत सीचेवाल से मुलाकात की।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब यह गांव सीचेवाल लोगों में आपसी भाईचार और एकता की मिसाल पेश कर रहा है। खास बात यह है कि इस गांव में बीते 21 साल से पंचायत चुनाव के लिए मतदान ही नहीं हुआ। क्योंकि गांव के लोग सर्वसम्मति से ही पंचायत का चुनाव करते आ रहे हैं। इस बार भी लगातार पांचवीं बार गांव के लोगों ने आपसी सहमति से पंचायत चुनी है।
पंजाब के कपूरथला जिले के गांव सीचेवाल की ग्राम पंचायत पांचवीं बार सर्वसम्मति से चुनी गई। इस चुनाव में बूटा सिंह सरपंच चुए गए हैं। बूटा सिंह एक बार गांव के पंच भी रह चुके हैं। पंचायत घर में सभा के दौरान गांव के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान सात पंचायत सदस्यों को सर्वसम्मति से चुना गया। जब गांव के लोगों के बीच बूटा सिंह को सरपंच बनाने की बात उठी तो सभी लोग एकमत हो गए। राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने जयकारों के बीच नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया।
इससे पहले तेजिंदर सिंह रागी सरपंच थे। गांव में सर्वसम्मति से पंचायत का चुनाव संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने समय से शुरू हुआ था, जब सीचेवाल को पहली बार 2003 में सर्वसम्मति से चुना गया था। उसके बाद अगले पांच साल के लिए फिर से सर्वसम्मति से सरपंच बने। वर्ष 2013 में गांव की एमए तक शिक्षित लड़की राजवंत कौर सर्वसम्मति से सरपंच बनीं। उनके बाद युवा नेता तेजिंदर सिंह सरपंच बने। अब सरदार बूटा सिंह को सरपंची सौंपी गई है।
खास बात यह है कि गांव के सुरजीत सिंह शंटी फिर से पंच चुने गए हैं। शंटी पिछले 20 वर्षों से गांव के पंच हैं। लोग उनके कार्यों से खुश हैं। यही वजह है कि शंटी को पांचवीं बार फिर से पंच चुना गया है। अन्य पंचों में गुरमेल सिंह, सुलखान सिंह, सुरजीत सिंह, हरजिंदर कौर, कमलजीत कौर और गुरप्रीत कौर शामिल हैं। इस मौके पर संत बलबीर सिंह सीचेवाल की ओर से वाहेगुरु का शुकराना करने के लिए निर्मल कुटिया में अरदास की गई और चुने गए पंचों व सरपंच को सम्मानित किया गया।

Comments are closed.