Panchayat Election People Demand Cm To Give Relaxation In Documents To Unanimous Panchayats – Amar Ujala Hindi News Live

कपूरथला बीडीपी कार्यालय में भीड़।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। वहीं, सूबे के कई गांवों में सर्वसम्मति से पंचायतों का चयन हो रहा है। बावजूद लोगों की तरफ से बिना मतदान किए सर्वसम्मति के चुनी गई पंयाचत के प्रतिनिधियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे में लोगों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से गुहार लगाई है।
सीएम साब! पिंडां च सर्वसम्मति नाल पंचायतां बनाउंण वालेयां नूं तां कागजा च छोट दिओ…सरकारी अफसर सारेआं नूं इको रस्से बनी जा रहे हण। मुख्यमंत्री पंजाब से ये गुहार लगाई है कि कपूरथला बीडीपी कार्यालय में परेशान होने वाले ग्रामीणों ने।
गांव स्याल से आए पूर्व सरपंच डॉ. सरदूल सिंह, लखविंदर सिंह, जगजीत सिंह, अमरीक सिंह व गांव धुआंखे निशान से आए बलजीत सिंह व अन्य ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव में सर्वसम्मति से पंचायत का चयन किया गया है। कपूरथला ब्लॉक की बात करें तो करीब 10 से ज्यादा पंचायतें सर्वसम्मति से बनी हैं, लेकिन बीडीपीओ ऑफिस में तैनात अधिकारी उनसे भी उन्हीं दस्तावेजों की मांग कर रहे हैं, जिन गांवों में पंचायत चुनाव करवाने के लिए नामांकन भरे में जरूरी हैं।
उन्हें सर्वसम्मति से पंचायत गठन करने के बावजूद परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि जिन गांवों में सर्वसम्मति से पंचायत बनाने के लिए बोली लग रही हैं, ऐसे लोगों पर सख्ती बरती जाए और उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
काबिले गौर हो कि पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से ही गांवों में चहल-पहल का माहौल देखने को मिल रहा है। जिला कपूरथला की बात करें तो कपूरथला ब्लाक के 10 से ज्यादा गांवों में सर्वसम्मति से पंचायत बनने के अलावा भुलत्थ ब्लाक के करीब 12 गांवों में सर्वसम्मति से पंचायतों का गठन गांववासियों ने आपसी सहमति से किया है।

Comments are closed.