Panchayat Election Voting On 15th October 2200 Police Jawan Deployed In Kapurthala – Amar Ujala Hindi News Live – Panchayat Election:मतदान कल, कपूरथला में 2200 पुलिस जवान तैनात, Ssp की अपील

एसएसपी वत्सला गुप्ता।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब में पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू होगी और शाम चार बजे तक चलेगी। चुनाव को देखते हुए प्रदेश के तमाम जिलों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
कपूरथला जिले में पंचायत चुनाव को लेकर 375 पंचायत में शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए 2200 पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। पुलिस जवानों के कंधे पर पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान करवाने की जिम्मेदारी रहेगी। जिले में 155 पंचायत का चुनाव सर्वसम्मति से किया जा चुका है।
एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले की पंचायतों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। मतदान कार्य को देखते हुए 2200 पुलिस कर्मचारियों की तैनात किया गया है। जिले में कुल 661 पंचायतें हैं, जिनमें से 546 पर मतदान होना है। वहीं, 155 पंचायत में सर्वसम्मति से चुनी जा चुकी हैं। 15 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए उनकी पैट्रोलिंग पार्टियां, जीओ स्तर के अधिकारी और सभी थानों के एसएचओ को तैनात किया गया है। जिले में 18 हाइपर सेंसिटिव बूथ भी बनाए गए हैं। जहां पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।
एसएसपी ने मतदाताओं से बिना किसी लालच और डर के मतदान करने की अपील की है। मतदान करना लोगों संवैधानिक अधिकार है। जिसको निडर होकर अपना वोट अपनी मर्जी से दे सकते हैं। उन्होंने अपनी पुलिस टीम को आगाह किया है कि किसी भी क्षेत्र में शराब, पैसा और अन्य नशा न बांटा जाए। किसी तरह का लालच देने वालों पर पैनी निगाह रखी जाए।

Comments are closed.