Panchayati Raj Institutions Byelection Schedule Released In Himachal, Code Of Conduct Impleme – Amar Ujala Hindi News Live

हिमाचल निर्वाचन आयोग।
– फोटो : अमर उजाला
हिमाचल प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतीराज संस्थाओं के अलग-अलग 141 पदों के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। मतदान 29 सितंबर को सुबह 8:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक होगा। जिन पदों के लिए चुनाव होने हैं, उनमें 9 पद ग्राम पंचायत प्रधान, 17 उपप्रधान, 1 पंचायत समिति सदस्य, 2 जिला परिषद सदस्य तथा 112 पंचायत वार्ड सदस्य के शामिल हैं। चुनावी अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन क्षेत्रों में चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 11 से 13 सितंबर तक सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की छंटनी 16 सितंबर को होगी तथा 18 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं।

Comments are closed.