Panchkula News:मूसलाधार बारिश का असर, खतरे के निशान तक पहुंचा पानी, कौशल्या डैम से छोड़ा गया 600 क्यूसेक पानी – 600 Cusec Water Released From Kaushalya Dam After Water Level Reached Danger Mark

कौशल्या डैम से छोड़ा गया पानी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जलस्तर बढ़कर अधिकतम सीमा तक पहुंचने पर कौशल्या डैम के दो गेट खोलकर 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। कौशल्या डैम की अधिकतम पानी स्टोरेज की क्षमता 478 मीटर है। अगर पानी का स्तर इस लेवल तक पहुंचता है तो कौशल्या डैम प्रबंधन एहतियातन अधिक पानी को छोड़ना शुरू कर देता है।
ट्राइसिटी और हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के बाद कौशल्या डैम का जलस्तर बढ़कर शनिवार को अधिकतम सीमा तक पहुंच गया और शाम करीब 7 बजे कौशल्या डैम के दो गेट खोल कर पानी को छोड़ा गया। पानी छोड़ने से पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके अलावा गेट खोलने से दो घंटे पहले कौशल्या डैम के समीप रहने वाले लोगों को सायरन बजाकर सचेत भी किया गया।
डैम में पानी अधिक आने से कौशल्या डैम के दो गेट खोल कर 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। अधिकतम क्षमता सीमा को बनाए रखने के लिए जितना पानी अधिक आ रहा है। उसको रिलीज किया जा रहा है। – कैलाश शर्मा जेई सिंचाई विभाग, कौशल्या डैम प्रबंधन।

Comments are closed.