Panipat District Council Chairperson’s Husband Received Threat – Amar Ujala Hindi News Live – Panipat:जिप चेयपर्सन के पति को धमकी, कहा

संदीप देशवाल
– फोटो : संवाद
विस्तार
पानीपत जिला परिषद की चेयपर्सन काजल देशवाल के पति संदीप देशवाल को व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने उन्हें कॉल कर कहा कि वह उसके परिवार के एक-एक सदस्य के बारे में अच्छे से जानता है। आराम से काम कर लो, नहीं तो पूरे परिवार को लालबत्ती चौक पर खत्म कर देंगे। इसके बाद आरोपी ने गालियां दी और कॉल काट दी।
चेयरपर्सन पति ने इसकी शिकायत सनौली थाना पुलिस को दी है। रविवार को जिला परिषद के कई पार्षदों ने बैठक कर डीसी और एसपी से मुलाकात की। एसपी ने जल्द ही आरोपी को पकड़ने का आश्वासन देते हुए चेयरपर्सन के पति को सुरक्षा प्रदान की है।
कुराड़ गांव निवासी संदीप ने बताया कि 19 अक्तूबर की शाम चार बजे विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई थी। उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। जिस वक्त धमकी मिली उस समय वह गाड़ी चला रहा था। इसके बाद हमने दोबारा कॉल की और उसकी बात को रिकॉर्ड कर लिया। कॉल करने वाला व्यक्ति मेरी रेकी कर रहा था। उसे यह पता था कि अब वह डीएसपी ऑफिस गया है।
उसको उसकी लोकेशन के बारे में पूरी जानकारी है। वह उसके परिवार के हर सदस्या का नाम जानता है। उसने कॉल पर कहा कि बैठकर अपना टाइम काट लो, नहीं तो लालबत्ती चौक पर गोली मार देंगे। उसकी रिकॉर्डिंग पुलिस को दे दी है।
प्रशासन की तरफ से आश्वासन मिला है कि जल्द हम कॉल करने वालों को ट्रेस कर लेंगे। किसी पर शक नहीं है। उनका हमेशा सरल स्वभाव रहा है। वह शहर में भी मोटरसाइकिल पर घूमता रहता है।
14 जून को पत्नी बनी थी चेयरपर्सन
4 जून को संदीप देशवाल की पत्नी काजल देशवाल जिला परिषद की चेयरपर्सन चुनी गई थीं। 17 पार्षदों में से 13 पार्षदों ने उन्हें समर्थन दिया। वहीं इससे पहले 6 मार्च को 17 में से 13 पार्षदों ने भाजपा की ज्योति शर्मा को चेयरपर्सन पद से हटा दिया था। लोकसभा चुनाव के बीच चेयरपर्सन का चुनाव नहीं करवाया गया। चेयरपर्सन को पद से हटाने के लिए पार्षदों को हाईकोर्ट भी जाना पड़ा।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर छह मार्च को बैठक बुलाई गई। इसके बाद जब प्रशासन ने चेयरपर्सन चुनाव की तिथि तय नहीं की तो पार्षद एक बार फिर हाईकोर्ट चले गए। हाईकोर्ट ने जवाब मांगा तो सात जून की तिथि तय हुई। सात जून को चुनाव नहीं हुआ। इसके बाद 14 जून को चुनाव की तिथि तय हुई थी।
सनौली पुलिस थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि जिस नंबर से संदीप को धमकी मिली है। उस नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। पीड़ित को सुरक्षा दी गई है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार करेंगे।

Comments are closed.