Panipat: Father Returning After Voting Dies After Being Hit By Car, Son Narrowly Escapes – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के पानीपत में असंध रोड पर स्थित सौदापुर गांव के पास एक कार चालक ने अधेड़ को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने बेटे के साथ खुखराना गांव में मतदान कर वापस आ रहा था। नोहरा गांव के मोड़ के पास कार चालक ने टक्कर मार दी। इस दौरान उसका बेटा बाल बाल बच गया। कार चालक मौके से फरार हो गया।
घटना के संबंध में युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक पर केस दर्ज कर लिया है।
मूल रूप से खुखराना गांव निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि वह फिलहाल नौहरा गांव मोड के पास जैन आश्रम के सामने सौदापुर गांव की कॉलोनी में रहते हैं। वह शनिवार को अपने पिता रामपाल (50) के साथ खुखराना गांव में मतदान करने गया था। शाम साढ़े पांच बजे मतदान कर पैदल ही वापस अपने घर लौट रहे थे।
जैसे ही वह सौदापुर गांव के पास पहुंचे तो सामने से आई तेज रफ्तार कार ने सीधा उसके पिता रामपाल को टक्कर मार दी। वे उनको जिला नागरिक अस्पताल में लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

Comments are closed.