Panipat: Fire Broke Out In Scrap Warehouse, Brought Under Control In Three Hours – Amar Ujala Hindi News Live

कबाड़ गोदाम में लगी आग
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के पानीपत के समालखा के जौरासी रोड स्थित चरक फैक्टरी के सामने कबाड़ी के गोदाम में गैस कटर से पुरानी गाड़ियों को काटते समय आग लग गई। कुछ ही देर में आग गोदाम में फैल गई। यहां खड़ी गाड़ियों की टंकी में तेल होने व टायर के चलते धमाके होने शुरू हो गए। रिहायशी क्षेत्र के साथ होने के चलते लोग धमाकों को सुनकर अपने घरों से भी बाहर निकल आए। दमकलकर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद देर रात करीब दस बजे पर आग पर काबू पाया गया।
गौरव निवासी मॉडल टाउन ने बताया कि उसका जौरासी रोड पर पुरानी गाड़ियों का गोदाम है। यहां सैकड़ों गाड़ियां खड़ी रहती हैं। वह पुरानी गाड़ियों से जरूरत या प्रयोग का सामान निकालकर बाद में बेच देता है।
शनिवार शाम करीब सात बजे कारीगर गैस कटर की मदद से एक गाड़ी से सामान निकाल रहे थे। इसी समय अचानक आग लग गई। उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग फैलती चली गई। समालखा दमकल केंद्र से दो गाड़ी मौके पर पहुंची।
दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। गाड़ियों के टायर और सीट में आग लगी तो फैलती चली गई। कुछ ही देर में यहां धमाके होने शुरू हो गए। लोग धमाके सुनकर अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना पाकर समालखा चौकी प्रभारी जितेंद्र अंतिल और थाना प्रभारी नीरज मौके पर पहुंचे।
उन्होंने लोगों को समझाकर शांत किया और गोदाम के साथ लगते मकानों के लोग को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी। पानीपत से दमकल की दो गाड़ी पहुंची। दमकलकर्मी देर रात करीब दस बजे आग पर काबू पाने में सफल हुए। गौरव ने बताया कि उसको लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
लोग मकान छोड़कर बाहर निकल आए
टंकियों में तेल और टायरों के फटने से आसपास के क्षेत्र में भी दहशत मच गई। लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर आकर खड़े हो गए। हरबीर और जितेंद्र ने बताया कि रिहायशी क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियां नहीं होनी चाहिए। इससे लोगों की जानमाल को नुकसान हो सकता है।
पुलिस को जौरासी रोड स्थित कबाड़ी के एक गोदाम में आग लगने की सूची मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। आग पर काबू पा लिया गया है। इसमें पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। -नीरज, प्रभारी, थाना समालखा।

Comments are closed.