Panipat Police Arrested 9 Accused Of Robbery, They Used To Commit The Crime To Fulfill Their Hobbies – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी
– फोटो : संवाद
विस्तार
जींद व सफीदो के नौ युवकों ने 20 दिन पहले एक गिरोह बनाकर पिछले 15 दिन में लूटपाट की पांच वारदातों को अंजाम दे दिया। इन आरोपियों की आयु महज 18-20 साल के बीच है। महंगे जूते, कपड़े व मोबाइल रखने का शौक पूरा करने के लिए यह गिरोह बनाया। वारदातों को अंजाम देने के लिए यह शादी की बात कहकर किराए पर कार लेते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद कार वापस दे देते थे। फिलहाल इनसे वारदात में प्रयुक्त एक कार बरामद की गई है। तीन आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। छह आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Comments are closed.