Panipat: Stubble Burnt At 15 Places In The District, Case Against Seven – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के पानीपत में धान के सीजन में पराली और अवशेष जलाने के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है। जिले के 12 गांवों में 15 स्थानों पर पराली जलाने के मामले पकड़े गए हैं। इनमें सात पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। आठ किसानों का चालान करने के साथ ही 20 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया है।
अब यहां ग्राम सचिव और पटवारी को नोटिस जारी किया जाएगा। इसमें संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनको निलंबित किया जा सकता है। प्रशासन की सख्ती के बाद अब अधिकारियों व कर्मचारियों ने मैदान में आकर काम करना तेज कर दिया है।
मुख्य सचिव टीवीएस एन प्रसाद ने रविवार को इसको लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने पराली व धान के अवशेष जलाने की घटनाओं पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अगर पराली जलाने की घटनाओं को रोक नहीं पा रहे हैं तो उनको नोटिस जारी किया जाएं। इसके बाद उन पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि इसको लेकर सोमवार को फिर से वीडियो कांफ्रेंस की जाएगी।
उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने वीसी के बाद संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने इसको लेकर सभी अधिकारियों को गंभीरता के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 12 गांवों पराली व धान के अवशेष जलाने की घटना हुई हैं। संबंधित ग्राम सचिव और पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
कृषि विभाग के उपनिदेशक को बैठक में अनुपस्थित रहने पर नोटिस देकर जवाब मांगा है। इस मौके पर एसडीएम पानीपत ब्रह्म प्रकाश, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना ज्योति मित्तल, डीएसपी सतीश वत्स, डीआरओ रणविजय व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ भूपेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
थाना प्रभारियों को भी दिया जाएगा नोटिस
उपायुक्त ने डीएसपी सतीश वत्स को पुलिस अधीक्षक के माध्यम से संबंधित एसएचओ को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ दर्ज मुकदमों में आगामी कार्रवाई की जाएं। उन्होंने सोमवार को इनके चालान कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए। जिला में 12 गांवों में पराली व अवशेष जलाने की घटनाएं हुई हैं। इनमें सात एफआईआर दायर की जा चुकी है और आठ चालान पेश किया जा चुके हैं। इनसे 20 हजार जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होंने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा संज्ञान लिया है। इसलिए सभी अधिकारी इसमें कोई भी कोताही ना बरतें।
इन गांवों में ज्यादा जलाई पराली
उपायुक्त ने बताया कि जिले के बुड़शाम, नौल्था, जौरासी, करहंस, शेरा, चुलकाना, राक्सेड़ा, ग्वालडा, राजाखेड़ी, बराना, भादड़ और आट्टा गांव चिह्नित किए हैं। यहां 15 स्थानों पर आग की घटना सामने आई हैं।

Comments are closed.