Panipat: Youth Died In Private Hospital, Family Members Created Ruckus For Five Hours – Amar Ujala Hindi News Live

हंगामा करते परिजन। मृतक अनिल का फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के पानीपत के समालखा में रेलवे रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान पट्टीकल्याणा के एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल संचालक डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने यहां करीब पांच घंटे तक शव रखकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना के बाद डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और परिजनों को जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के जिला नागरिक अस्पताल में रखवाया गया।
पट्टीकल्याणा गांव निवासी जयसिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे अनिल कुमार (28) की सात साल पहले शादी हुई थी। उसके पास दो बच्चे हैं। अनिल कुमार शुक्रवार शाम को खाना खाकर सोया था। उसको रात को उल्टी-दस्त लग गए। वे उसको रेलवे रोड स्थित एक अस्पताल लेकर आए।
चिकित्सक ने यहां पर उनसे इलाज के नाम पर 30 हजार रुपये जमा कराकर इलाज शुरू करने की बात कही। इसके बाद शनिवार अल सुबह तबियत बिगड़ने की कहकर रेफर कर दिया। वे उसको मॉडल टाउन पानीपत स्थित रविंद्रा अस्पताल लेकर गए। यहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी पहले मौत हो चुकी है।
वे शव को लेकर सुबह करीब छह बजे देव अस्पताल पहुंचे तो यहां अस्पताल संचालक डॉक्टर और अन्य स्टाफ नहीं मिला। उन्हें मजबूरीवश अस्पताल के बाहर शव रखना पड़ा। उनकी बार-बार मांग के बाद भी चिकित्सक नहीं आए और अपनी किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं ली।
समय पर रेफर करते तो हम बचा लेते
मृतक की बहन सीमा ने आरोप लगाया कि अस्पताल संचालक के कहने पर पूरे पैसे जमा करा दिए थे। इसके बाद भी उसके भाई के इलाज में लापरवाही बरती गई। उनका कहना था कि अगर वे मरीज को रात को ही रेफर कर देते तो शायद अनिल बचाया जा सकता था। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स मौके पर पहुंचे। उन्होंने काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझाया। डीएसपी सतीस वत्स ने कहा कि डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनों की शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी। परिजन 11 बजे शव उठाने को तैयार हुए।
पुलिस ने अनिल के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जा रही है। अस्पताल संचालक व चिकित्सकों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। -नीरज, प्रभारी, थाना समालखा पुलिस।

Comments are closed.