Panki Theft Case Businessmans Son Said Father Would Have Evicted Me From Property So I Committed Theft – Amar Ujala Hindi News Live – Panki Theft Case:कारोबारी के बेटे ने कबूली वारदात, बोला

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : amar ujala
विस्तार
मुझे पता चला था कि पापा मुझे संपत्ति से बेदखल कर देंगे। इससे मुझे बहुत गुस्सा आया। इसलिए पिता को सबक सिखाने के इरादे से घर से चोरी करने का प्लान बनाया। पनकी में अपने ही घर से एक करोड़ के जेवर व नकदी चोरी करने वाले कारोबारी के बेटे ने यह बात कबूली है।

Comments are closed.