Panna News 25 Children Received Financial Aid Their Families Financial Condition Is Weak – Amar Ujala Hindi News Live

बच्चों को मिली आर्थिक सहायता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पन्ना जिले में निजी स्पांसरशिप योजना के तहत जेके सीमेंट द्वारा सीएसआर मद से जरूरतमंद 25 बच्चों को दो हजार रुपये प्रति माह के मान से एक वर्ष के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है। कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा बच्चों के संरक्षकों को सहायता राशि का चेक सौंपा गया।
Trending Videos
बता दें कि इनमें तीन बच्चों के पिता की मृत्यु होने पर माता ने छोड़ दिया है, जबकि दो बच्चों की माता की मृत्यु हो गई है और पिता जेल में हैं।तीन ऐसे बच्चे हैं, जिनके पिता मृत हैं और माता जेल में है। इसी तरह दो बच्चों के माता-पिता गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। शेष 15 बच्चों के पिता की मृत्यु हो गई है और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर ने बताया कि उक्त 25 बच्चों के जीवन स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से उनकी चिकित्सा, पोषण और विकास संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बच्चों को यह राशि प्रदान की गई है। इस मौके पर जेके सीमेंट पुरैना के इकाई प्रबंधक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक सहित संबंधित परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं हितग्राही बच्चे व उनके संरक्षक उपस्थित थे।

Comments are closed.