17, 18 और 19 फरवरी को हुई गिद्धों की गिनती के आंकड़े सामने आ गए हैं।
बीते गुरुवार दिनांक 20 फरवरी को उत्तर वन मंडल के डीएफओ गर्वित गंगवांग ने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व सहित उत्तर एवं दक्षिण वन मंडल में हुई गिद्धों की गणना में सात प्रकार की प्रजाति के गिद्ध पाए गए।
इनमें चार प्रजाति के गिद्ध जिनमें किंग वल्चर, लॉन्ग बिल्ड वल्चर, व्हाइट बेक्ड वल्चर तथा इजिप्शियन वल्चर पन्ना टाइगर रिजर्व में अच्छी संख्या में मिलते हैं।
वहीं ठंड में प्रवासी हिमालयन वल्चर यहां रुकते हैं और घोसला बनाकर बच्चे भी देते हैं।

Comments are closed.