Papankusha Ekadashi 2024 kab hai when is 13 or 14 October 2024 Ekadashi panchang Papankusha Ekadashi: अक्टूबर में एकादशी व्रत डेट पर कंफ्यूजन, जानें पंचांग के अनुसार कब है एकादशी व्रत, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़
Papankusha Ekadashi 2024 kab hai दशहरे के बाद अगले दिन पापकुंशा एकादशी है। यह एकादशी अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी है। जैसा नाम से समझ आता है, पापांकुशा एकादशी यानी पापों से मुक्ति दिलाने वाली एकादशी, ऐसा कहा जाता है कि संपूर्ण विधि विधान से अगर आप व्रत करते हैं, तो तीन पीढ़ियों के पाप को मुक्ति मिल जाती है। जो इस व्रत को करता है, उसे यमलोक की यात्नाएं नहीं सहनी पड़ती है। इस दिन स्नान लेने के लिए व्रत का संकल्प लें। इस दिन जमीन पर सोना चाहिए, किसी के लिए बुरा विचार न लाएं। रात्रि में जागरण लाएं। इस एकादशी पर भगवान विष्णु पर शहद अर्पित करना चाहिए, इससे बहुत शुभ फल मिलता है। इस बार एकादशी व्रत की तारीख को लेकर कंफ्यूजन है। कुछ लोग 13 अक्टूबर को एकादशी व्रत रखेंगे, तो कुछ लोग 14 अक्टूबर को एकादशी व्रत रखेंगे। यहां हम आपको काशी पंचांग के अनुसार बताएंगे कि 13 या 14 अक्टूबर में किस दिन इस व्रत को कौन करेगा। दरअसल 14 को उदयातिथि मानने वाले इस व्रत को करेंगे।
कब है एकादशी तिथि
इस एकादशी तिथि का आरंभ 13 अक्टूबर, प्रातः 09:08 मिनट से हो रहा है। इसके बाद अगले दिन 14 अक्टूबर, प्रातः 06:41 मिनट पर समाप्त हो रहा है। बनारस पंचांग में 13 और 14 दोनों तारीखों में पापांकुशा एकादशी व्रत बताया गया है, लेकिन पंचांग के अनुसार 13 तारीख को स्मार्त लोग एकादशी व्रत रखेंगे, वहीं 14 अक्टूबर को वैष्णव लोग एकादशी व्रत रखेंगे। इस तरह इसका पारण भी अलग-अलग दिन होगा। 13 अक्टूबर को व्रत रखने वाले 14 अक्टूबर को सुबह 6.41 मिनट के बाद व्रत का पारण करेंगे। वहीं 14 को व्रत रखने वाले 15 अक्टूबर को व्रत का पारण करेंगे।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Comments are closed.