अलीगढ़ के अतरौली कस्बे में सुभाष चौक पर स्थित एक होटल पर देवी-देवताओं के नाम और चित्रों वाले कागजों का नैपकिन के रूप में हाथ पोछने के लिए इस्तेमाल करने पर बजरंग दल कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने होटल पर जमकर हंगामा किया। 14 अप्रैल रात हुई इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन्हें शांत किया और रिपोर्ट दर्ज कर होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
