Paragliding Center And Hotel Complex Opened In Beed, Cm Sukhu Inaugurated It – Amar Ujala Hindi News Live

बीड़ में खुला पैराग्लाइडिंग सेंटर और होटल परिसर,
– फोटो : संवाद
विस्तार
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कांगड़ा जिला में बीड़ पैराग्लाइडिंग सेंटर एवं होटल परिसर का उद्घाटन किया। इस परिसर का निर्माण हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की ओर से पर्यटन विभाग की स्वदेश दर्शन योजना के अंतगर्त किया गया है ताकि राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। परिसर के निर्माण की कुल लागत लगभग नौ करोड़ रुपये है। यह भवन बीड़ के मध्य में स्थित है। इस भवन में कार्यालय कक्ष, व्याख्यान कक्ष, सम्मेलन कक्ष, छात्रावास, सिंगल बेड रूम, एक डाइनिंग हॉल और एक आधुनिक रसोईघर है, जिसमें एक ही समय में कई पर्यटक और प्रशिक्षु रह सकते हैं। परिसर में लिफ्ट की सुविधा भी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि साहसिक खेल और पर्यटन तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, जो उत्साह, चुनौती और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक अनूठा मिश्रण हैं। उन्होंने कहा कि बीड़ पैराग्लाइडिंग सेंटर एवं होटल परिसर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम और एबीवी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स मनाली द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जाएगा। भवन का कुछ हिस्सा एबीवी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स, मनाली द्वारा पैराग्लाइडिंग पाठ्यक्रम चलाने के लिए रखा जाएगा और परिसर के बाकी हिस्से में बीड़ में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए होटल की सुविधा होगी।

Comments are closed.