parenting tips know how to soothe sore gums of babies home remedies for teething babies in hindi दांत निकलने की वजह से बच्चा हो गया है चिड़चिड़ा, राहत देंगे ये घरेलू नुस्खे, पेरेंटिंग टिप्स
Home Remedies For Teething Babies: बच्चे के दांत निकलते समय उसे महसूस होने वाले दर्द और असहजता के कारण वो कई बार चिड़चिड़े और आक्रामक होकर रोने लगते हैं। ऐसे में बच्चे को इस दर्द से राहत देने के लिए ये घरेलू उपाय आजमा सकते हैं।
छोटे बच्चों के दांत 4 से 7 महीने के अंदर निकलना शुरू हो जाते हैं तो कई बच्चों के साथ ऐसा होने में समय लग सकता है, जो की सामान्य बात है। डॉक्टरों की मानें तो दो साल तक की उम्र का समय बच्चों के दूध के दांत निकलने का होता है। लेकिन इस दौरान बच्चे को महसूस होने वाले दर्द और असहजता के कारण वो कई बार चिड़चिड़े और आक्रामक होकर रोने लगते हैं। दरअसल, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब दांत मसूड़े के ऊतक के नीचे आने लगते हैं तो इससे वह हिस्सा लाल और संवेदनशील होकर सूजने लगता है। जिसकी वजह से बच्चे को दर्द महसूस होता है।
बच्चे के दांत निकलते समय नजर आते हैं ये लक्षण
-मुंह से लार आना
– हाथ में आई हर चीज को चबाने लगना
-मसूड़ो में दर्द
-चिड़चिड़ापन
-शरीर का तापमान हल्का बढ़ जाना
बच्चे के दांत निकलते समय दर्द से राहत देंगे ये उपाय
फ्रोजन फूड
बच्चे को दर्द से राहत देने के लिए आप उसे अपनी निगरानी में एक ठंडी की हुई चम्मच या सब्जी और फल चबाने के लिए दे सकती हैं। बच्चे के ऐसा करने से उसे दर्द वाली जगह पर बहुत आराम मिलता है।
केला
आपको शायद इस बात का पता ना हो कि बच्चे के दांत निकलते समय केला भी उसके दर्द को कम करने में मदद कर सकता है। केला मुलायम होने की वजह से शिशु के लिए इसे चबाना आसान होने के साथ दांतों को आराम देने वाला होता है।
मसूड़ों की मालिश
शिशु को दर्द में आराम देने के लिए अपने हाथों को धोकर अपनी उंगली से उसके मसूड़ों के आगे और पीछे हल्की-हल्की मालिश करें। इसके अलावा आप किसी ऑगेनिक तेल की मदद से भी बच्चे के माथे और गालों की मालिश करें।
गाजर
जब बच्चे के दांत निकल रहे होते हैं, तो उसे कुछ सख्त चीज चबाने का मन करता है। ऐसा करने से बच्चे को दर्द में आराम मिलता है। ऐसे में आप बच्चे को चबाने के लिए गाजर दे सकते हैं। लेकिन ऐसा करते समय इस बात का खास ख्याल रखें, कि बच्चे को जब कभी गाजर चबाने के लिए दें, तब घर का कोई ना कोई बड़ा सदस्य उसके आसपास ही रहे ताकि बच्चा गाजर के टुकड़ों को गले में ना फंसा लें।
डॉक्टर की सलाह
दांत निकलते समय अगर बच्चे को ज्यादा दर्द महसूस हो रहा है तो आप उसे उसके डॉक्टर के पास लेकर जाएं।

Comments are closed.