Paris Olympics 2024 Big Screen Installed In School To Watch Manu Bhaker Match Goriya People Celebrate Holi – Amar Ujala Hindi News Live

एक-दूसरे को रंग लगाते ग्रामीण।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा की बेटी मनु भाकर के गांव गोरिया में बीते तीन दिन से जश्न का माहौल है। मनु भाकर ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में अपने साथी सरबजोत सिंह के साथ कांस्य पदक जीता। इसके बाद से गांव के लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाकर जीत के जश्न में रंगों की होली खेली। मनु के मेडल जीतते ही उनके पैतृक गांव गोरिया में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। गांव में भारत माता जय के नारे लगाए गए।
Trending Videos
मनु और सरबजोत के ब्रांज मेडल के लिए हुए मुकाबले को देखने के लिए गांव के यूनिवर्सल स्कूल में बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। मनु के मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में गांव के लोग और बच्चे पहुंचे थे।
मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे यूनिवर्सल स्कूल में ग्रामीणों की हलचल बढ़ने लगी थी। यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए थे। क्योंकि यूनिवर्सल स्कूल गोरिया में बड़ी स्क्रीन के ऊपर मनु भाकर के मैच को दिखाने की व्यवस्था की गई थी। यूनिवर्सल स्कूल डायरेक्टर एवं मनु भाकर के चाचा महेंद्र सिंह ने यह व्यवस्था की थी। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने भी अध्यापकों के साथ बैठकर मनु भाकर के मैच का आनंद लिया। जैसे ही मनु भाकर ने अपने साथी सरबजोत के साथ कांस्य पदक जीता तो तालियों गड़गड़ाहट से पूरा स्कूल परिसर में एक अलग ही खुशी का माहौल देखने को मिला। मनु भाकर के पदक जीतते ही परिजनों को बधाई देने वालों का तांता भी लग गया।
सावन के महीने में गोरिया गांव में मनाई होली
वैसे तो यह महीना सावन का लगा हुआ है और हर किसी के ऊपर भगवान भोलेनाथ की भक्ति का खुमार चढ़ा हुआ है, लेकिन गोरिया गांव में मंगलवार को सावन के महीने में ही ग्रामीणों ने होली मनाई। मनु भाकर के पदक जीतते ही यहां पर स्कूली छात्र व ग्रामीण डांस करते नजर आए और एक दूसरे पर गुलाल फेंक कर खुशियां मनाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान मनु भाकर के परिजनों ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर ग्रामीणों के साथ खुशी का इजहार किया।
कोरिया को 16-10 से हराया
हरियाणा के झज्जर जिले के गांव गोरिया की मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मंगलवा 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ओह ये जिन और ली वोनहो की कोरियाई जोड़ी को हराकर ब्रांज मेडल जीता है। मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं। मनु और सरबजोत की जोड़ी ने कोरिया को 16-10 से हराकर देश को इस ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया। इससे पहले मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रविवार को कांस्य जीता था।

Comments are closed.