Paris Olympics 2024 Hockey Players Reached Jalandhar Grand Welcome Said Will Bring Gold Next Time – Amar Ujala Hindi News Live – जालंधर पहुंचे मनप्रीत, हरमन व जरमनप्रीत:हॉकी खिलाड़ियों का ढोल की थाप पर स्वागत, बोले
विस्तार
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम में पंजाब के कुल 10 खिलाड़ी शामिल थे। इनमें जालंधर के पांच खिलाड़ी हैं। ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीतने के बाद सभी 10 खिलाड़ी रविवार को पंजाब लौटे हैं। सभी खिलाड़ी पहले अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद खिलाड़ियों ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। श्री हरिमंदिर साहिब में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
वहीं, अमृतसर के बाद जालंधर पहुंचे हॉकी खिलाड़ियों का यहां भी जोरदार स्वागत किया गया। खिलाड़ी जालंधर अपने घर पहुंचे हैं। जालंधर पहुंचे हॉकी खिलाड़ियों का ढोल की थाप पर स्वागत किया गया।
हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह ने कहा कि हमें जालंधर में मिले सम्मान को देख कर काफी अच्छा लग रहा है। हमें मान है कि हम देश के लिए ब्रांज मेडल जीत पाए हैं। हालांकि हमारा टारगेट था कि हम गोल्ड जीतें, लेकिन हम सेमीफाइनल में हार गए।
वहीं, हरमन प्रीत सिंह व जरमनप्रीत सिंह ने कहा कि सेमीफाइनल में काफी अच्छा प्रर्दशन किया और जिस तरह से हम खेल रहे थे, हमें विश्वास था कि हम गोल्ड जरूर जीतेंगे, लेकिन हम गोल्ड तक नहीं पहुंच सके। इस हार से हमने जो सीखा है, उसके बाद हम आगे कोशिश करेंगे कि देश के लिए गोल्ड जरूर जीत कर आएं।
उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने काफी हार्ड वर्क किया था। सारी टीम की मेहनत से ही हम इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। मेरे पिता व मेरी फैमिली का सपना था कि मैं ओलंपिक में जाऊं व मेडल जीतकर आऊं। आज इस मेडल को जीतने के बाद उनके घर व आसपास काफी खुशी का माहौल है।

Comments are closed.