Paris Olympics: Reactions Of Abhishek And Sumit’s Parents On Todays Match – Amar Ujala Hindi News Live

मैच देखते अभिषेक और सुमित के परिजन।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पेरिस ओलंपिक के दूसरे मुकाबले में सोनीपत जिले के स्टार हॉकी खिलाड़ी सुमित कुमार और अभिषेक नैन ने अपने बेहतर प्रदर्शन की छाप छोड़ी। अर्जेंटीना के साथ खेले गए मुकाबले में गांव कुराड़ के सुमित कुमार ने अपने अनुभव को प्रदर्शित करते हुए आठ अटैक रोके।
Trending Videos
वहीं, मयूर विहार के अभिषेक नैन को मुकाबले में भाग्य का साथ नहीं मिला। उन्होंने दो बार गोल करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद गोलपोस्ट में नहीं डाल सके। अर्जेंटीना के साथ रोमांचक मुकाबला 1-1 से बराबरी पर खत्म हुआ।
सोमवार शाम को खेले गए मुकाबले में अभिषेक नैन ने बेहतर खेलते हुए टीम के लिए कई मौके बनाए, लेकिन उन्हें गोल में नहीं बदला जा सका। अभिषेक ने मुकाबले के 11वें मिनट में ही विरोधी टीम के डी में घुसकर करारा शॉट लगाया। बाईं तरफ से लगाया गया शॉट दाईं तरफ के गोल पोस्ट के कोने से टकरा कर बाहर चला गया।
वहीं, मुकाबले के अंतिम तीन मिनट में अभिषेक ने तेजतर्रार शॉट लगाया जो विरोधी कीपर के हाथों से लगकर वापस आ गया। मुकाबले में अभिषेक ने करीब चार अटैक किए तो सुमित कुमार ने करीब आठ अटैक रोके। सुमित कुमार कड़े मुकाबले में एक तरफा डिफेंस की दीवार बने रहे।
उन्होंने अर्जेंटीना टीम के कई अटैक को रोककर अपने अनुभव का प्रदर्शन किया साथ ही उन्होंने बीच में अटैक में जाकर भी हाथ आजमाए, लेकिन सफलता नहीं मिली। सुमित कुमार के भाई जय सिंह ने बताया कि सुमित ने टीम की तरफ से दी गई जिम्मेदारी को निभाया। अभिषेक नैन के बड़े भाई सचिन नैन ने बताया कि अभिषेक ने अपना शत-प्रतिशत दिया है।
अभिषेक नैन की माता सुरत देवी ने बताया कि अभिषेक ने टीम में शानदार खेल दिखाया। मुकाबले के दौरान एक सेकंड के लिए भी टीवी से नजर नहीं हट रही थी। पेरिस ओलंपिक का दूसरा मुकाबला रोमांच से भरा रहा। टीम का अगला मुकाबला 30 जुलाई को आयरलैंड के साथ होगा। इसमें जिले के खिलाड़ियों से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
ड्रॉ नहीं है जीत से कम
भारतीय टीम ने अर्जेंटीना की टीम को पहले क्वार्टर में 0-0 पर रोके रखा। दूसरे क्वार्टर के 22वें मिनट में गोलकीपर श्रीजेश की स्टिक से बॉल लगकर गोल में घुस गई। इसके बाद अर्जेंटीना ने डिफेंस पर जोर देते हुए भारतीय टीम के मौकों को गोल में तब्दील नहीं होने दिया। मुकाबले के 59वें मिनट में लगातार चौथे पेनल्टी कार्नर पर टीम के कप्तान हरमनप्रीत ने ड्रैग फ्लिक कर भारत को बराबरी दिलाई। खेल प्रंशसकों का कहना हैं कि भारतीय टीम ने हारे हुए मुकाबले को ड्रॉ कराया है।

Comments are closed.